Description
इस ग्रन्थ के विद्वान लेखक प्रोफेसर एहतेशाम हुसैन उर्दू के मान्य आलोचक हैं । यह पुस्तक मूल रूप से हिन्दी में ही लिखी गयी थी और अब यह एक सर्वमान्य तथ्य है कि इससे अच्छा उर्दू साहित्य का कोई दूसरा इतिहास न तो हिन्दी में उपलब्ध है ओर न ही उर्दू में । उर्दू साहित्य के अब तक जो इतिहास लिखे गये हैं, उनमें यह कमी रही है कि लेखकों ने सामाजिक चेतना और ऐतिहासिक समग्रता को अपनी दृष्टि में नहीं रखा है; कुछ भाषा सम्बन्धी विभिन्नताओं और शैलियों के भेदोपभेदों को सामने रखकर काल- विभाजन कर दिया है । इससे उर्दू साहित्य से सम्पूर्ण इतिहास के विकास और उसकी विभिन्न विधाओं की प्रगति का ठीक-ठीक ज्ञान नहीं हो पाता है । प्रस्तुत पुस्तक में चेष्टा की गयी है कि उर्दू-साहित्य की जो रूपरेखा दी जाये, वह इस बात का सही-साफ परिचय दे सके कि कौन-सी ऐसी ऐतिहासिक परिस्थितियाँ थीं, जिनमें साहित्यिक विकास तथा परिवर्तन का क्रम निरन्तर गतिशील रहा और उसने भारतीय भाषाओं के साहित्य में उर्दू-साहित्य की महान् परम्परा को विकसित और समृद्ध किया । चूँकि उर्दू-साहित्य के इतिहास का हिन्दी साहित्य के इतिहास से अविच्छिन्न सम्बन्ध है, इसलिए यह निश्चित ही है कि यह पुस्तक हिन्दी के उच्च कक्षा के विद्यार्थियों, जिज्ञासु पाठकों, सुधि आलोचकों तथा शोधकर्ताओं के लिए अत्यन्त उपयोगी है ।